नैनीताल ::-  मल्लीताल स्थित लकड़ी टॉल में अब 120 नई दुकानें बनाई जाएंगी। नगरपालिका ने इस परियोजना के लिए एक विस्तृत डिजाइन तैयार कर लिया है, जिसके तहत दो मंजिला भवन का निर्माण होगा, इसमें 60 दुकानें निचली मंजिल पर और 60 दुकानें ऊपरी मंजिल पर होंगी,जिसके बाद पंत पार्क से वेंडर जोन यहां पर स्थानांतरित हो जाएगा।
बता दें कि वर्तमान समय में 121 फड़ कारोबारी पंत पार्क में फ ड़ लगाते हैं लकड़ी टॉल में दुकानों के निर्माण के बाद सभी कारोबारियों को लकड़ी टॉल में ही शिफ्ट कर दिया जाएगा। इस योजना से व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा साथ ही स्थानीय व्यापारियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। नगर पालिका के अधिकारियों के मुताबिक इस परियोजना को लेकर आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, तथा डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया है और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। इस भवन के निर्माण से लकड़ी टॉल क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों को नया जीवन मिलेगा और व्यापारियों को आधुनिक दुकानों का लाभ मिलेगा। मामले में नगर पालिका परिषद के ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि लकड़ी टॉल में 120 दुकानों के निर्माण को लेकर आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। हमने डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया है और एक सप्ताह के भीतर डीपीआर तैयार कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed