नैनीताल:::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के फोरेंसिक विज्ञान विभाग तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद विधि संस्थान (विधि विभाग) के संयुक्त तत्वावधान में फोरेंसिक सप्ताह के अवसर पर मूट कोर्ट (आभासी अदालत) का आयोजन किया गया।

मूट कोर्ट का उद्देश्य छात्रों को वास्तविक अदालती कार्यवाही का अनुभव दिलाना, कानूनी तर्क, अनुसंधान, लिखित व मौखिक वकालत का कौशल विकसित करना तथा अदालती शिष्टाचार सीखाना रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेश चन्द्र पाण्डेय ने की तथा समन्वयक डॉ. सागर सिंह पाटनी रहे। संचालन डॉ. राशि मिगलानी ने किया। मूट विचारण में अभियोजन पक्ष से यशिता करगेती, जया बहुगुणा और प्रतिरक्षा पक्ष से निधि हरड़िया व कशिश पाण्डेय ने अपनी प्रस्तुति दी।

मुख्य अतिथि प्रो. संजय पंत (डीएसडब्ल्यू) तथा विशिष्ट अतिथि प्रो. ललित तिवारी व डॉ. एम.एस. राना (डीन, बायो मेडिकल साइंस) रहे। फोरेंसिक विशेषज्ञों में अतुल रावत, आकाश सिंह, सुबे सैनी, सलौनी बोरा, मुस्कान, सताक्षी शर्मा व सोनी महर शामिल रहे।

इस अवसर पर डॉ. नगमा, डॉ. एम.एस. गुसाई, डॉ. वी.के. रंजन, डॉ. कविता, डॉ. शशिप्रभा समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *