नैनीताल :::- अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र नैनीताल की ओर से शुक्रवार को मल्लीताल रोपवे में मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में फायर सर्विस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं मेडिकल स्टाफ की टीमों ने प्रतिभाग किया।

अभ्यास के दौरान रोपवे में तकनीकी खराबी आने की काल्पनिक स्थिति उत्पन्न की गई, जिसमें बीच में कई पर्यटकों के फंसे होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही संबंधित विभागों की टीमों ने मौके पर पहुंचकर संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया।

फायर सर्विस व रेस्क्यू टीमों ने विक्टिम्स को रस्सियों की मदद से सुरक्षित नीचे उतारा तथा स्ट्रेचर के माध्यम से एंबुलेंस तक पहुंचाया। तत्पश्चात सभी को प्राथमिक उपचार के लिए बी.डी. पांडे अस्पताल भेजा गया।

इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपात स्थिति में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता का परीक्षण करना था। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अभ्यास समय-समय पर किए जाते रहेंगे ताकि किसी वास्तविक आपदा के समय बचाव कार्य प्रभावी ढंग से संपादित किए जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed