नैनीताल :::-  उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग मानसून के दौरान बाढ़ प्रभावित अति  संवेनदशील क्षेत्रों में आपदा से निपटने एवं पूर्व तैयारी के मद्देनजर  राज्य के पांच जिलों में  मॉक ड्रिल करने जा रहा है। यह मॉक ड्रिल 30 जून सोमवार को राज्य के पांच जिलों, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर हरिद्वार और देहरादून में आयोजित की जाएगी।
         मॉकड्रिल की पूर्व तैयारियों को लेकर सचिव आपदा प्रबंधन विभाग विनोद कुमार सुमन ने वीसी के माध्यम से इन पांचों जिले के अधिकारियों वार्ता कर जानकारी ली व इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संभावित बाढ़ की स्थितियों से निपटने के लिए यह मॉक ड्रिल(पूर्व अभ्यास) कराया जा रहा है, इससे जहाँ एक ओर विभागों में आपसी समन्वय बनता है, वहीं आपदा की पूर्व तैयारियों का पता चलता है, ताकि उसी के अनुरूप वास्तविक आपदा की घटना होने पर राहत एवं बचाव कार्य किए जा सकै। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने पूर्व में आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देश दिए थे, कि प्रदेश के संभावित बाढ़ प्रभावित  जिलों में आपदा की पूर्व तैयारी को लेकर मॉक ड्रिल कर तैयारियों को परखा जाय।

आपदा सचिव ने अवगत कराया कि मॉक ड्रिल में विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग सिनेरियो क्रिएट किया जाएगा। जिससे यह जानकारी मिल सकेगी कि जिलों में बाढ़ की स्थिति से मुकाबला करने के लिए कितनी तैयारी है। साथ ही मॉक ड्रिल के दौरान हुई कमियों को दूर भी किया जाएगा, ताकि अगर वास्तव में बाढ़ जैसी स्थिति बनती है तो उस दौरान बेहतर ढंग से राहत बचाव के कार्य किए जा सके।
     उक्त मॉकड्रिल की पूर्व तैयारी हेतु आयोजित वीडियो  कॉन्फ्रेंसिंग में नैनीताल  से अपर जिला अधिकारी विवेक राय सहित आईआरएस प्रणाली के अधिकारी भी  जुड़े। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने जिले में मॉक ड्रिल हेतु की जा रही पूर्व तैयारी की जानकारी से अवगत कराया।
*उन्होंने बताया कि जिले के अन्तर्गत तहसील हल्द्वानी अंतर्गत देवखड़ी नाला में अतिवृष्टि से सूखे नाले में अचानक जल स्तर व पानी का वेग बढ़ने से उत्पन्न की स्थिति,चोरगलिया अन्तर्गत सूर्यानाला में भारी बारिश के दौरान नंधौर जलागम क्षेत्रान्तर्गत सूर्यानाला में अचानक जल स्तर व पानी का वेग बढ़ने, रेलवे क्रांसिग के पास का क्षेत्र लालकुआं में बारिश के चलते सार्वजनिक स्थान बाजार में  जल भराव की स्थिति, रामनगर स्थित वन क्षेत्र से लगा पम्मापुरी क्षेत्र में पहाड़ी क्षेत्रों में अतिवृष्टि से रिहायशी क्षेत्रों से लगे नाले में जलस्तर व पानी वेग तीव्र होने से निकटवर्ती आवासों को खतरा, रामनगर  स्थित ग्राम चुकम में पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश से कोसी नदी में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने से नदी के किनारे चुकम गांव में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो सकता है, इन स्थानों राहत एवं बचाव कार्यों के लिए 30 जून को मॉकड्रिल की जाएगी।  जिसके लिए बाढ़ सुरक्षा -घटना स्थल एवं स्टेजिंग  एरिया भी बनाए गए हैं। जिसमें देवखड़ी नाला, लालकुआं रेलवे क्रासिंग क्षेत्र और तहसील हल्द्वानी चोरगलिया -सूर्यानाला क्षेत्र का स्टेजिंग एरिया तहसील परिसर हल्द्वानी, जबकि तहसील रामनगर पम्मापुरी क्षेत्र का स्टेजिंग एरिया पीएनजीपी डिग्री कालेज रामनगर, तहसील रामनगर-चुकम गांव का जीआईसी मोहान रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed