नैनीताल:::- राजकीय जिला अस्पताल बीडी पांडे में बृहस्पतिवार को अग्निसमन कर्मियों द्वारा अस्पताल कर्मियों को अग्निकांड के दौरान सुरक्षा एवं राहत बचाव को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत दमकल कर्मियों ने अस्पताल परिसर के कर्मचारियों को अग्नि से होने वाले खतरों तथा उससे सुरक्षा और बचाव की जानकारी देते हुए फायर सिलेंडर के उपयोग के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया और साथ ही मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान अग्निशमन अधिकारी हरनाम सिंह, प्रीति बिष्ट,फायर मैन भूपेंद्र सिंह नेगी, मोहन सिंह सहित अस्पताल मेट्रन शशिकला पांडे,देवकी, जितेश,सुषमा बेलवाल, पुष्पा वर्मा, शान्ति आर्य समेत नर्सिग स्टाफ व छात्र छात्राएं मौजूद रहें।
Crime
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
नैनीताल : अग्निशमन विभाग द्वारा बीडी पांडे अस्पताल में किया मॉकड्रिल
