नैनीताल :::-102 वे चंद्र लाल साह जन्मोत्सव के अवसर पर सीआरएसटी इंटर कॉलेज के तत्वावधान में मंगलवार नेचर वॉक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 200 छात्र, छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं।साथ ही मोबाइल फोटोग्राफी एवं यात्रा वृतांत प्रतियोगिता जिसमें सभी छात्र हिस्सा ले सकते हैं, प्रकृति के साथ जुड़ने का नया अनुभव होगा। नेचर वॉक का निर्देशन डॉ एस. एस बिष्ट तथा सहयोग शैलेंद्र चौधरी, रितेश साह , ललित सिंह जीना, मनीष साह, गणेशा दत्त लोहनी एन .टी. एम.सी नैनीताल आदि करेंगे।
इस अवसर पर विख्यात वनस्पति शास्त्री एवं भारतीय वन्य जीव संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ जी. एस रावत एवं पद्मश्री अनूप साह आदि उपस्थित रहेंगे तथा छात्रों को जैव विविधता तथा पर्यावरण एवं प्रकृति के संदर्भ में व्याख्यान देंगे।
विभिन्न प्रतियोगिताओ में विजयी प्रतिभागियों को 9जून को विद्यालय के पूर्व प्रबंधक स्व चंद्र लाल साह के 102 वे जन्म दिवस के अवसर पर पुरुस्कृत किया जाएगा।