नैनीताल::- विधायक सरिता आर्य के जन्मदिन के अवसर पर बीडी पांडे जिला अस्पताल में चिकित्सकों व अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दें रहें कर्मियों कों सम्मानित किया गया इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों कों फल वितरित किए गए। पीएमएस द्वारा विधायक कों पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक ने पीएमएस डॉ. तरुण कुमार टम्टा, डॉ. द्रोपती गर्व्याल, डॉ.एमएस दुग्ताल, डॉ.वीके मिश्रा, डॉ. अभिषेक गुप्ता, डॉ. दीपिका लोहनी, डॉ. अनिरुद्ध गंगोला, डॉ. सुधांशु, डॉ. प्रशांत ओली, डॉ. शिवानी, डॉ. कोमल गुरुरानी, डॉ. यति उप्रेती, डॉ. गरिमा कांडपाल, डॉ. श्यादा अली,डॉ. नेहा कांडपाल, डॉ. ममता पांगती, डॉ. गौरव जोशी, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. काजल, मेट्रन शारदा गिनवाल, मेट्रन रेशमा चौहान, मेट्रन पुष्पा वर्मा वार्ड आया मधु जोशी,पर्यावरण मित्र जीतू को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया।

