नैनीताल:::- पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि वाहन संख्या यूपी 32PY9611 (स्कार्पियो), यूपी 32PU5011 (थार) तथा यूपी 32NX0777 में सवार कुछ लोग मंगोली क्षेत्र में पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही कालाढूंगी पुलिस ने कालाढूंगी तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान दो वाहन रोके गए, जबकि थार वाहन मौके से तेज गति से भाग निकला। पीछा करने पर बैलपड़ाव पुलिस ने वाहन को रोक लिया।
पूछताछ में सामने आया कि गाड़ियों में हूटर लगाकर तेज गति से चलाई जा रही थीं। रोकने पर वाहन सवार 10 लोग गाड़ी से उतरकर पुलिस से अभद्रता करने लगे। इसके बाद सभी वाहन सवार भागने का प्रयास करने लगे लेकिन कालाढूंगी क्षेत्र में पुलिस की बैरिकेडिंग के बाद तीनों वाहन रोक लिए गए।
कार्रवाई:
➡ मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत तीनों वाहन सीज कर थाने में खड़े किए गए।
➡ पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए संबंधित व्यक्तियों से जुर्माना वसूल कर माफ़ीनामा लिया गया।
पुलिस का स्पष्ट संदेश:
पुलिस से अभद्र व्यवहार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
कानून का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है।
तेज गति से वाहन चलाना, हूटर लगाना और पुलिस से बदतमीजी करना गंभीर अपराध है।
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
उत्तर प्रदेश
प्रशासन
नैनीताल : पुलिस से अभद्रता, हूटर बजाकर सड़क पर रौब, कानून हाथ में लेना पड़ा महंगा.
03 लग्जरी गाड़ियाँ हुईं सीज, 10 लोगों पर कार्यवाही
