नैनीताल:::- मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटों में येल्लो अलर्ट  जारी किया है। जिसमें जनपद अल्मोडा, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, टेहरी गढ़वाल, उत्तर काशी जिले में अलग-अलग स्थानों पर यथा बैजनाथ कपकोट कोसानी, भनार, बिनसर, नंदाकोट तथा इनके आस पास के छेत्रों  में अलग-अलग स्थानों हल्की से मध्यम बारिश,बिजली के साथ तूफान,तीव्र बारिश होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *