नैनीताल:::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय और डॉ. लीलाधार भट्ट मेमोरियल कल्याण समिति, हल्द्वानी (नैनीताल) के बीच “डॉ. लीलाधार भट्ट स्मृति पुरस्कार” प्रारंभ करने को लेकर एक समझौता ज्ञापन संपादित किया गया। यह पुरस्कार कुमाऊँ विश्वविद्यालय के बी.कॉम. और बी.ए. (इतिहास विषय) में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रदान किया जाएगा।
डी.एस.बी. परिसर के वाणिज्य विभाग के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में लंदन स्थित एलारा कैपिटल्स के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज भट्ट ने अपने स्वर्गीय पिता डॉ. लीलाधार भट्ट की स्मृति में यह पहल की है। समझौते के अनुसार प्रत्येक वर्ष विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बी.कॉम. टॉपर को ₹50,000 तथा बी.ए. (इतिहास) टॉपर को ₹25,000 की धनराशि डॉ. एलआर भट्ट स्मृति पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी।
समझौता ज्ञापन पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव डॉ. एम.एस. मंद्रवाल और समिति की ओर से राकेश जोशी ने हस्ताक्षर किए।
कुलपति प्रो. डी.एस. रावत ने राज भट्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका यह प्रयास विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करेगा। वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी और इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. सावित्री कैड़ा ने भी भट्ट के प्रेरणादायी योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्रो. अतुल जोशी, नवीन चंद्र पनेरू, अंकिता पंत, दीक्षा जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

