नैनीताल:::- नगर पालिका वार्ड नंबर एक स्टाफ हाउस से सभासद प्रत्याशी रोहित कुमार ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार को नैनी झील में सफाई अभियान चलाया। उनकी टीम ने मल्लीताल क्षेत्र में झील के आस पास हो रही गंदगी को साफ कर निस्तारित किया। वहीं सभासद प्रत्याशी रोहित ने बताया कि नैनीताल विश्व पर्यटन में खास पहचान रखता है। वहीं नैनी झील इस पर्यटन का पर्याय मानी जाती है। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से झील की सफाई होनी चाहिए ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने बताया कि यदि चुनाव में सफलता मिलती है तो झील की साफ सफाई को लेकर एक प्लान बनाकर इसका कल्यालप करने का प्रयास उनके द्वारा किया जाएगा।
वहीं रोहित ने बताया कि वार्ड की समस्याओं को प्राथमिकता में रखा गया है। क्षेत्र में कई ऐसी समस्या है जिनका निदान करने के लिए उन्होंने इस पद के लिए दावेदारी की है। कहा कि सीवर, पानी व जगह जगह पर बिजली की लाइन के तार बिखरे पड़े रहते है जो कभी भी किसी बड़ी मुसीबत का कारण बन सकते है। ऐसे में प्रयास रहेगा कि इन समस्याओं को प्राथमिकता में रख कर क्षेत्र में विकास करेंगे। वहीं पुरानी हो गई सड़कों पर रिपेयरिंग वर्क व विकास के पथ पर जहां सुविधा के हिसाब से सड़क बनाई जा सकती वहां भी क्षेत्रवासियों की अनुमति व अपने प्रयास से सड़को का निर्माण कराने का प्रयास करेंगे। रोहित ने बताया कि वार्ड में जनता का उनको काफी सकारात्मक समर्थन मिल रहा है, जी बदलाव की ओर इशारा कर रहा है।