नैनीताल /हल्द्वानी:::- आगामी 3 अगस्त 2025 को उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा को सफल एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए नगर निगम सभागार हल्द्वानी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी एवं नोडल अधिकारी नैनीताल शैलेंद्र सिंह नेगी ने की।
बैठक में सभी केंद्र व्यवस्थापकों, सुपरवाइजर्स, सेक्टर मजिस्ट्रेटों तथा पुलिस अधिकारियों को आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने परीक्षा को पारदर्शी, निष्पक्ष और सुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर विशेष जोर दिया।
यह परीक्षा हल्द्वानी के कुल 7 केंद्रों में आयोजित की जाएगी, जिसमें 3151 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र ने पुलिस बल की तैनाती और सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी दी।
बैठक में आयोग के प्रतिनिधि अनिकेत कुमार (सहायक समीक्षा अधिकारी), मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद जायसवाल समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
