नैनीताल:::- कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर में आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर गुरुवार को आर्ट ऑडिटोरियम में पुलिस प्रशासन, परिसर प्रशासन और विद्यार्थियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए एसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा कि छात्र चुनाव में विद्यार्थी उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करें, किंतु लिंगदोहन समिति और निर्धारित नियमों का पालन अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि छात्र जोश से काम करते हैं लेकिन यह जोश रचनात्मक गतिविधियों में दिखाई देना चाहिए। डॉ. चंद्र ने  कहा   कि पुलिस प्रशासन छात्रों के साथ सहयोग करेगा, परंतु नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने छात्रों से परिसर को स्वच्छ रखने, चुनावी दिनों में अनिवार्य रूप से पहचान पत्र साथ लाने और अनुशासन बनाए रखने की अपील की।

बैठक में डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत ने विद्यार्थियों को लिंगदोहन समिति से संबंधित नियमों और आचार संहिता की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन निदेशक एवं विजिटिंग प्रोफेसर डॉ. ललित तिवारी ने किया।

इस अवसर पर मल्लीताल कोतवाल हेम चंद्र पंत, तल्लीताल एसओ मनोज नयाल, डॉ. आरसी जोशी, प्रो. सुषमा टम्टा, डॉ. नीलू, डॉ. गीता तिवारी, डॉ. रितेश साह, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. निधि  समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *