नैनीताल:::-  शहर की विभिन्न जनसमस्याओं के समाधान को लेकर सोमवार को नगरपालिका सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष, विभागीय अधिकारी और सभी वार्डों के सभासद उपस्थित रहे, जहां नगर की प्रमुख समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया और उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक की शुरुआत अपरमाल वार्ड के नव-निर्वाचित सभासद पूरन सिंह बिष्ट को शपथ ग्रहण कराने के साथ हुई। इसके पश्चात, विभिन्न वार्डों के प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों में पानी, बिजली, सीवर और जर्जर सड़कों जैसी बुनियादी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। विभागीय अधिकारियों ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

बैठक में नगर की आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने और जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया। नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल के नेतृत्व में इस चर्चा में जल संस्थान, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए। साथ ही, सभी वार्ड सभासदों ने अपने क्षेत्रों से जुड़ी आवश्यकताओं को खुलकर रखा।

नगरपालिका प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि नागरिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। साथ ही, नगर के विकास कार्यों की निगरानी और गति को तेज करने के लिए नियमित बैठकों का आयोजन करने की भी योजना बनाई गई।

इस दौरान सहायक अभियंता जल संस्थान डीएस बिष्ट, अवर अभियंता जीएस जनौटी, डीडी सती,जेई विपिन चंद्रा,शुभम कुमार,एसआई दीपक बिष्ट, विपिन कुमार, शीतल कटियार, गजाला कमाल, काजल आर्य, सपना बिष्ट, जीतेन्द्र पांडे जीनू, मुकेश जोशी मंटू, गीता उप्रेती, राकेश पवार, पूरन बिष्ट, मनोज जगाती, भगवत रावत, सुरेंद्र कुमार, हिमांशु चंद्रा, अंकित चंद्रा, अमन महाजन, दिनेश कनवाल समेत विभिन्न विभागों के लोग मौजूद रहें।

One thought on “नैनीताल : जनसमस्याओं को लेकर पालिका सभागार में बैठक का आयोजन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed