नैनीताल :::- पुलिस अधीक्षक अपराध / यातायात, जनपद द्वारा आगामी ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन के मद्देनजर विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोष्ठी ली गयी।
जिसमें निरीक्षक यातायात हल्द्वानी/ नैनीताल/रामनगर व जनपद नैनीताल के समस्त थाना प्रभारी ऑनलाईन व ऑफलाईन माध्यम से गोष्ठी में सम्मलित हुए जिसमें कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
आगामी पर्यटन सीजन के दौरान प्रभारी निरीक्षक यातायात व समस्त थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था सूचारू रूप से संचालित करेंगे जिससे पर्यटकों को कोई भी असुविधा ना हो।
● पर्यटन सीजन के मद्देनजर विभिन्न डायवर्जन प्वाइंटों में रोड संकेत वाले फ्लेक्सी बोर्ड लगाये जायेंगे। बोर्ड तीन जगह पर लगाये जायेंगे पहला बोर्ड डायवर्जन प्वाइंट से 500 मीटर पहले, दूसरा 200 मीटर पहले व तीसरा डायवर्जन प्वाइंट में लगाया जायेगा।
● पर्यटक वाहनों के दबाव के आधार पर वाहनों का डायवर्जन/पार्किंग/शटल बस सेवा तीन स्टेज में किया जायेगा फर्ट स्टेज, सेकंड स्टेज व थर्ड स्टेज।
● फर्स्ट स्टेज में समस्त वाहन विभिन्न रूट से सीधे नैनीताल जा सेकेंगे।
सेंकण्ड स्टेज में नैनीताल में वाहनों का दबाव अधिक होने या पार्किंग फुल हो जाने की स्थिति में वाहनों को रूसी बाईपास कालाढुंगी रोड व रूसी बाईपास हल्द्वानी रोड में रोका /पार्क किया जायेगा, वहाँ से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल में प्रवेश करेंगे
थर्ड स्टेज में रूसी बाईपास कालाढुंगी रोड व रूसी बाईपास हल्द्वानी रोड में वाहनों का दबाव अधिक हो जाता है तो पर्यटक वाहनों को कालाढुंगी व हल्द्वानी गोलापार स्टेडियम में पार्क किया जायेगा वहाँ से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल में प्रवेश करेंगे।
● नैनीताल में वाहनों का दबाव अधिक होने या पार्किंग फुल हो जाने की स्थित में केवल वहीं वाहन नैनीताल में प्रवेश करेंगे जिनके पास होटल की बुकिंग हो या वो नैनीताल का स्थानीय निवासी हो।
अन्य समस्त वाहनों को विभिन्न डायवर्जन प्वाइंट पर रोककर पार्क/वापस किया जायेगा।
पर्यटकों की सुविधा हेतु सभी थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रांन्तर्गत प्वाइंटवार पुलिस बल तैनात करेंगे व समस्त पुलिस बल को ब्रीफ करेंगे कि पर्यटकों के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार करेंगे व हरसम्भव उनकी मदद करेंगे।
● वीकेंड के दौरान शनिवार व रविवार को यात्रा रूट में भारी वाहनों को प्रवेश प्रातः 09 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
World News
इंडिया india
देहरादून
पर्यटन
प्रशासन
रामनगर
नैनीताल : पर्यटन सीजन के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुगम-सरल करने के लिए एसपी यातायात ने की बैठक
