नैनीताल:::- जिला अस्पताल बीडी पांडे में शनिवार को अस्पताल के पीएमएस डॉ. तरूण कुमार टम्टा ने पल्स पोलियो अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

इस दौरान पीएमएस डॉ. तरुण कुमार टम्टा ने बताया कि नैनीताल शहर में 0 से 5 वर्ष तक के कुल 3961 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत रविवार को शहरभर में 30 पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे। इसके बाद सोमवार से शनिवार तक घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी और लोगों को इस संबंध में जागरूक भी किया जाएगा। अभियान के सफल संचालन के लिए 24 टीमें गठित की गई हैं।

इस दौरान वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ. द्रौपदी गर्ब्याल, विद्या शुक्ला, जीतेश, मेट्रन, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed