नैनीताल:::- स्वास्थ्य विभाग के कुमाऊं मंडल के निदेशक  डॉ. नर सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में गुरुवार को पुरुष नसबन्दी पखवाड़ा- 2024 के आयोजन के सम्बंध में बैठक की गई। बैठक में डा.गुुंजियाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि पखवाड़े का विभिन्न माध्यमों से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए साथ ही सरकार की ओर से पखवाड़े के तहत दी जाने वाली सभी अनुमन्य सुविधाओं को पखवाड़े का लाभ उठाने वाले लाभार्थी को दिया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग के सभी अधिकारी टीम भावना से इस कार्य को लगन व मेहनत से करें।
बैठक में जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.हरीश चंद्र पंत ने बताया कि जनपद में पखवाड़े के तहत 21 नवंबर से 27 नवंबर  तक प्रचार प्रसार के माध्यम से जन मानस को जागरूकता किया जाएगा, जिसके लिये सभी ब्लॉक प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये जा चुके है आशा तथा एएनएम तथा सीएचओ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के माध्यम से पुरुष नसबंदी कराने वाला लाभार्थी को चिन्हित किया जायेगा।
बताया कि 28 नवम्बर (आज)  से 4 दिसंबर 2024 तक बीडी पांडे जिला चिकित्साल तथा  बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी में प्रति दिवस पुरुष नसबंदी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पुरुष नसबंदी की जायेगा। डा.पंत ने बताया कि पुरुष नसबंदी के लाभार्थी को सरकार द्वारा रु. 2000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस पखवाडे के दौरान लाभार्थियों को विकास खंड से बीडी पांडे जिला चिकित्सालय तथा  बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी तक लाने एवं ले जाने की नि:शुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी।  बैठक में डॉ. टीके टम्टा प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक राजकीय बीडी पाण्डे जिला अस्पताल तथा  दीपांकर घिल्डियाल जिला समाज कल्याण अधिकारी नैनीताल समेत मदन सिंह मेहरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एनएचएम) नैनीताल तथा दीवान बिष्ट बीसीसी सुगमकर्ता एनएचएम नैनीताल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed