नैनीताल:::- भाजपा मंडल नैनीताल की सोमवार को नैनीताल क्लब में तिरंगा यात्रा (शौर्य यात्रा) कार्यक्रम की कामयाबी को  लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नितिन सिंह कार्की द्वारा की गई।  ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता को जन-जन तक पहुँचाना और देश के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए तिरंगा यात्रा के आयोजन की रूपरेखा तय करना था। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं बल्कि यह भारत की बदलती सोचए तेज़ निर्णय क्षमता और अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्पष्ट संदेश देने वाला कदम है  और इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णायक, साहसी एवं दूरदर्शी नेतृत्व को जाता है जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को केवल शब्दों में नहींए बल्कि वास्तविकता में जमीन पर उतार कर दिखा दिया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यह गौरवशाली यात्रा 22 मई ( गुरुवार) को प्रात: 11 बजे पंत पार्क से आरंभ होगी जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई सम्पन्न होगी। यात्रा का मार्ग इस प्रकार निर्धारित किया गया है कि किसी भी नागरिक को असुविधा न हो। भीड़ प्रबंधन और जनसहभागिता के संचालन के लिए सुनियोजित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं। यह तिरंगा यात्रा केवल सैनिकों के शौर्य को नमन नहीं करेगी बल्कि पूरे समाज में राष्ट्रभक्तिए आत्मबल और गर्व की भावना को जागृत करने का कार्य करेगी। नैनीताल की पावन भूमि इस विजयगाथा का साक्षी बनेगी और सम्पूर्ण भारत को एकताए दृढ़ता और अखंड राष्ट्रभाव का संदेश देगी। आयोजन की पूरी जिम्मेदारी निखिल बिष्ट को सौंपी गई है जो संयोजक की भूमिका निभाएंगे। ज्योति ढौडियाल तथा मनोज कुमार  सह-संयोजक के रूप में उनका सहयोग करेंगे। सभी सदस्यों ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक का संचालन मोहित लाल साह ने किया। बैठक में मंडी परिषद के सलाहकार मनोज जोशी, सभासद भगवत सिंह रावत, निखिल बिष्ट,आशीष बजाज, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, खजान सिंह डंगवाल, देवेंद्र बगड़वाल, नवीन जोशी, भावेश सौंटियाल, पंकज भट्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed