नैनीताल:::- पिछले 30 वर्ष से एक दंपत्ति प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांग रहा है। शुक्रवार को तलवार दंपत्ति ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए मल्लीताल के पंत पार्क में अभियान चलाया। वहां मौजूद पर्यटकों को जनसंख्या नियंत्रण लिखे हुए अपने पोस्टर्स दिखाएं और लोगों से अपील की कि वह जनसंख्या नियंत्रण पर प्रधानमंत्री से भी कानून बनाने के लिए अपील करें। तलवार दंपत्ति ने जनसंख्या नियंत्रण अभियान चलाया और उल्टी पदयात्रा करते हुए लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के लिए संदेश दिखाएं।
इस दौरान दिनेश तलवार ने कहा की सरकार जनसंख्या नियंत्रण पर कानून जल्दी से जल्दी बनाएं,1994 से निरंतर मेरठ के सरस्वती लोक निवासी तलवार दंपत्ति जनसंख्या वृद्धि पर अभियान चला रहे हैं वह 1992 में जब नरसिम्हा राव की सरकार थी तब से जनसंख्या वृद्धि पर कार्य कर रहे हैं उसके बाद जितने भी प्रधानमंत्री आए तलवार दंपति ने उनसे मिलने का समय मांगा परंतु अभी तक उनको निराशा ही हाथ लगी है। जनसंख्या वृद्धि पर तलवार दंपत्ति अब तक देश के 300 से अधिक शहरों में पदयात्रा कर चुके हैं पति-पत्नी उल्टा चल कर लोगों को जागरूक करते हैं। सरकार से 2 बच्चों के कानून की बात भी करते हैं। पति-पत्नी निरंतर इस मुहिम में अपने बच्चों के साथ पिछले कई वर्ष से लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांग रहे हैं परंतु आज तक निराशा ही हमारे हाथ में लगी है क्योंकि हम देश की सबसे बड़ी समस्या के समाधान के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। जंतर मंतर से लेकर गेटवे ऑफ इंडिया हो या आगरा लखनऊ देहरादून जयपुर अमृतसर लुधियाना हर जगह दिनेश तलवार जनसंख्या नियंत्रण की अपनी मुहिम को अपनी पत्नी के साथ आवाज बुलंद कर रहे हैं।
वही दिशा तलवार का कहना है कि पिछले 30 वर्ष से देश के प्रधानमंत्री से मिलने कि माँग कर रहें है यह यात्रा तब तक जारी रहेगी जब तक कानून नहीं बन जाता। उनका कहना है कि हमारे जीवन का मकसद सिर्फ जनसंख्या नियंत्रण कानून है जिस दिन यह कानून बन जाएगा देश की तमाम समस्याओं पर अपने आप ही धीरे-धीरे अंकुश लग जाएगा।
