नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति इलेवन तथा निदेशक डीएसबी परिसर इलेवन के मध्य मंगलवार को डीएसए मैदान में ट्वेंटी ट्वेंटी सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया । 15 ओवर में पहले खेलते हुए निदेशक डीएसबी परिसर के टीम ने 157 रन बनाए तथा 158 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए कुलपति इलेवन 8 विकेट पर 102 रन ही बना सकी । इस तरह मैच को निदेशक इलेवन ने 55 रन से जीत लिए ।मैच में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने टॉस किया तथा कुलपति इलेवन के कप्तान कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने फील्डिंग का फैसला किया । कुलपति प्रो.रावत को बैच लगाकर ,अंग वस्त्र पहनकर तथा कैप पहना कर उनका भव्य स्वागत किया गया। वही परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ,प्रो.लता पांडे ,पूर्व डीएसडब्ल्यू प्रो. देवेंद्र बिष्ट तथा प्रो. चंद्रकला रावत को भी कैप पहनाकर सम्मानित किया गया।

कुलपति ने बल्ले पकड़ कर तथा कुलसचिव दिनेश चंद्र ने बॉलिंग प्रारंभ कर मैच का उद्घाटन किया। पहले खेलते हुए निदेशक इलेवन की तरफ से राकेश ने 48 रन तथा डॉ. अशोक कुमार ने 17 रन बनाए ।कुलपति इलेवन की ओर से बृजेश जोशी ने 25 रन बनाए । निदेशक इलेवन के राकेश ने दो विकेट ,डॉ. हिरदेश कुमार ने एक विकेट दो कैच तथा पुष्कर घनश्याल ने दो छक्के जड़े।

सभी विजेताओं को कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने सम्मानित किया। इस दौरान राकेश मेन ऑफ द मैच ,डॉ. हिरदेश बेस्ट फील्डर ,पुष्कर घनश्यल सर्वाधिक छक्के तथा बृजेश जोशी को ट्रॉफी दी गई । कुलसचिव दिनेश चंद्रा को फेयर प्ले ट्रॉफी दी गई ।

इस दौरान प्रो. ललित तिवारी डॉ.नागेंद्र शर्मा ,दुर्गेश डिमरी ,डॉ. संजीव कुमार , डॉ. महेंद्र राणा ,डॉ.मनोज बिष्ट ,बृजेश जोशी ,मनमोहन ,प्रदीप ,जय सिंह, प्रो. पदम सिंह बिष्ट ,डॉ.अमित जोशी ,डॉ. विजय कुमार ,डॉ. अशोक कुमार ,डॉ. सोहैल जावेद ,डॉ.राकेश , डॉ.मोहित सनवाल, कैलाश सिरसा ,संजय पंत ,जगमोहन मेहरा , रितेश समेत अन्य लोग मौजूद रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *