नैनीताल:::- डीएसए मैदान में चल रहे स्व.एमएम एंड एसके अहमद क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को एनवाईएस बनाम गैलेक्सी ब्लू डायमंड के समक्ष खेला गया। जिसमे टॉस जीतकर एनवाईएस ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। और निर्धारित 20 ओवर में 158 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गैलेक्सी ब्लू डायमंड 92 रन ही बना पाई। एनवाईएस की टीम ने 66 रनों से जीत दर्ज की।
मैन ऑफ द मैच दुर्गेश भट्ट रहे। निर्णायक जनक बिष्ट और वरुण रहे। स्कोरर सचिन आर्य और हर्षित अधिकारी रहे। बेस्ट बल्लेबाज दुर्गेश भट्ट, बेस्ट गेंदबाज सैयद रियान, बेस्ट विकेटकीपर सतीश उपाध्याय और मैन ऑफ द सीरीज सचिन कनौजिया रहे।
इस दौरान आयोजक समिती के सईद रिहान, दीपक, सचिन, मोहित बिष्ट आदि रहे।
