नैनीताल::-  सरोवर नगरी में नैनीताल जू की ओर से विगत वर्षों की तरह ही इस बार भी मैराथन का अयोजन किया गया जिसका। रविवार को आयोजन रन टू लिव संस्था की ओर से कराया गया।प्रतियोगिता दो वर्गों में अयोजित की गई जिसमें 5 किलोमीटर स्कूल के बालक बालिका वर्ग और 10 किलोमीटर की ओपन दौड़ आयोजित की गई। जिसमें 150 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।शहर और अन्य राज्यों से लाये प्रतिभागियों नें हिस्सा लिया।

10 किलोमीटर पुरुष वर्ग में मनोज सिंह प्रथम, अमर दीप द्वितीय और तीसरे स्थान दीपक कुमार  पर रहे।
वहीं 10 किलोमीटर महिला वर्ग में रेनू सिंह प्रथम, मेघा गोस्वामी द्वितीय और तृतीय स्थान नेहा रही।
5 किलोमीटर पुरूष वर्ग में राघवेंद्र प्रथम, कृष्णा बिष्ट द्वितीय और निखिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
5 किलोमीटर महिला वर्ग में कंचन प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय जिया तृतीय स्थान पर रही।
विजेता प्रतिभागियों को 8 अक्तूबर को नैनीताल जू में पुरुस्कृत किया जायेगा।

इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर प्राणी उद्यान साक्षी रावत, वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार, एसडीओ स्वाती, आनंद, अनुज कांडपाल, महेश सिंह बोरा, धर्म सिंह, संतोष गिरी और रन टू लिव के संस्थापक व धावक हरीश तिवारी, सागर देवरारी, हरीश नयाल,विनोद पंत, गोपाल नयाल, अजय शाहै, सुधीर वर्मा, हिमांशु जोशी, दिनेश साह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *