नैनीताल :::- गुरुवार को शाम 03:50 बजे जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, नैनीताल को उत्तराखण्ड जल संस्थान के सूखाताल, नैनीताल स्थित पम्प हाउस में क्लोरीन गैस सिलिण्डर से गैस के रिसाव होने की सूचना मिली। गैस रिसाव से इसके आस-पास के कार्मिकों एवं अन्य लोगों को आँखों में जलन एवं हल्की घुटन महसूस हुई। मौके पर तत्काल राहत व बचाव कार्य हेतु पुलिस कंट्रोल रूम, अग्निशमन विभाग, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ एवं उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के कार्मिक पहुंचे। साथ ही स्थानीय पुलिस विभाग ने मौके पर पहुंचकर लाउडस्पीकर के माध्यम से एनाउन्समेंट कर आस-पास के लोगों को प्रभावित क्षेत्र से दूर कराते हुए क्षेत्र कार्डेन ऑफ किया गया तथा निकट में निवासरत् कुछ लोगों को भी हटाया गया। अग्निशमन विभाग एवं पुलिस विभाग ने प्राथमिक रूप से गैस सिलिण्डर को हटाने का प्रयास भी किया गया। गैस सिलिण्डर के अधिक भारी होने तथा गैस के रिसाव के कारण  सिलिण्डर को तत्काल हटाया जाना सम्भव नहीं था। राहत व बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम खैरना से तथा एनडीआरएफ की टीम भवाली से मौके पर पहुंची तथा क्लोरीन गैस सिलिण्डर को सुरक्षित रूप से निकालकर जेसीबी के माध्यम से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। इस दौरान राहत व बचाव कार्यों के लिए मेडिकल टीमों को भी सजग रखा गया तथा आमजन को क्लोरीन गैस के रिसाव के दौरान व्यक्तिगत सुरक्षा के दृष्टिगत सावधानी बरतने के लिए भी बताया गया।

जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ने आमजन से अपील की है कि क्लोरीन गैस के रिसाव की स्थिति में इसकी चपेट में आने वाले व्यक्तियों की आंखों में तेज जलन तथा सांस लेने में कठिनाई होती है। ऐसा होने पर तत्काल खुले एवं ऊँचे स्थान पर जाकर साफ हवा के सम्पर्क में आएं। आंखों में जलन होने पर अपनी आंखों को 10-15 मिनट तक साफ गुनगुने पानी से धोएं तथा साफ गीले कपडें से आंखों का ढकें। अगर क्लोरीन के सम्पर्क में आ गए हैं और त्वचा पर क्लोरीन जम गई है तों तुरन्त सभी कपड़े बदलकर साफ पानी से स्नान कर लें। सांस सम्बन्धी किसी परेशानी की स्थिति में निकटतम चिकित्सालय में जाकर परीक्षण करा लें। क्लोरीन गैस के सम्पर्क में आयी वस्तुओं को यथासम्भव न छुएं एवं उनसे दूरी बनाकर रखें। किसी भी प्रकार की घबराहट, जल्दीबाजी व अफवाह बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है, अतः दूसरों को भी सुरक्षात्मक उपाय बताते हुए शांति बनाए रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *