नैनीताल:::- भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने कंटोमेंट तल्लीताल में रविवार को सेना के जवानों को राखी बांधी।
इस दौरान विधायक सरिता आर्य ने कहा की सेना के जवान देश की रक्षा करते है उनकी दीर्घ आयु के लिए उनके हाथों में राखी बांधी है,रक्षाबंधन पर जवान अपने घर नहीं जा पाते है इसलिए जो देश की रक्षा करते है हमें उनकी रक्षा करनी चाहिए।
सिपाही शैलेश यादव कहा की हम लोग हमेशा ड्यूटी पर तैनात रहते है, आज सारी बहनो ने हमारी दीर्घ आयु के लिए राखी बांधी जिससे उन्हें अपने घर व बहनों का एहसास दिलाया है। इसके अलावा महिला मोर्चा ने तल्लीताल चौकी में पुलिसकर्मियों को राखी बांधी।


इस दौरान रीना मेहरा, दीपिका बिनवाल, आरती बिष्ट, सोनू साह, ममता कुमय्याँ , तारा राणा, नीतू जोशी, नीमा खुलबे, अमिता साह, कनिका रावत, तारा बोरा, चंद्रशेखर गारीवाल,राधा पांडे खोलिया, कृष्णा साह समेत अन्य महिलाएं  ने आर्मी के जवानों में शैलेश यादव, संजय कुमार, संजीव कुमार, अमोल उगरे, लावा विजी, विश्वजीत दास, ज्वाला, वृंदावन अधिकारी, सिमरन जीत, हर्षसिमरन समेत तल्लीताल एसओ रमेश सिंह बोहरा, पीएस रौतेला, प्रेम बल्लभ छिमवाल,अनूप सिंह, ललित राम, योगेश कुमारआदि को राखी  बांधी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed