नैनीताल:::- माँ नैना देवी व्यापार मण्डल ने शनिवार को मल्लीताल में व्यापारियों के साथ बैठक की, बैठक के बाद मल्लीताल बजार से रैली निकाल कर पंत पार्क पहुंचे जहाँ जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के खिलाफ काला फीता बधाकर जमकर नारेवाजी की। इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन ने पुलिस प्रशासन पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन पर्यटको के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी नहीं आने दें रही है लोकल को आने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ रहा, नैनीताल में जब पार्किंग सत प्रतिशत हो तब वाहनों को रोका जाए, यहाँ पहुंच रहें सैलानियों की वाहनों को कालाढूंगी, हल्द्वानी, लालकुआं आदि रुटो से डायवर्सन किया जा रहा है जिससे नैनीताल पहुंचने वाले सैलानियों की फ़जीहत तो हो रही है व पर्यटन कारोबारी हाथ पर हाथ धरे बैठे है जिसके जिम्मेदार जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन है। पुनीत टंडन ने कहा की विकेंड के दौरान शहर में काफ़ी भीड़ रहती थी परंतु 31 दिसंबर से पूर्व ही शहर में पर्यटकों का आवाजही पूरी रहत रुक गई है। जिससे शहर में व्यापार पूरी तरह चौपट हो गया है कहा कि प्रशासन की ये नाइंसाफ़ी नहीं सही जाएगी, यदि शहर में प्रशासन कोई व्यवस्था नहीं करेगा तो व्यापार मंडल आगामी 4 जनवरी को समीक्षा बैठक कर धरना प्रदर्शन करेगा। कहा की नैनीताल में एक तरफ़ पार्किंग व्यवस्था को बढ़ाने के साथ ही मिल्टी लेवल पार्किंग की बात करते हैं दूसरी तरफ़ 30 प्रतिशत पार्किंग को ख़ाली रखने की बात करते हैं यह बफर किन कारणों से बनाया जाएगा यह बहुत बड़ा सवाल है साथ ही यह प्रशासनिक और पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था की अधूरी तैयारी को दर्शाता है और शत प्रतिशत पार्किंग फुल होने तक की व्यवस्था के लिये ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान पुलिस के पास ना होने का साफ़ साफ़ संकेत है। कहा कि तीन माह स्कूल की छुट्टियाँ और सर्दी के मौसम से पहले व्यापारी वर्ग के लिए यह आख़िरी 3-4 दिन का व्यवसाय होता है इस 3 दिन के सीजन से आने वाले 3 माह तक मद्दे के दौर पर इस व्यवसायी से भरपाई होती है।
इस दौरान सचिव शिव शंकर मजूनदार , उपाध्यक्ष तरुण कांडपाल, अमरप्रीत सिंह, विकास जैसवाल, गिरीश कांडपाल, पवन टंडन, जीत सिंह आनंद , विनोद, गगनदीप सिंह, सुमित जेटी, जितिन जेठी, जैस्मित सिंह, देव कंसल, मनोज जोशी, अमित गुप्ता नरदेव शर्मा समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
Crime
Cultural/सांस्कृतिक
Entertainment
Haldwani
Nainital
National
News
Opinion
Politics/राजनीती
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन