नैनीताल। पर्यटन सीजन होने की तैयारी पर है पर अभी तक प्रशासन और पुलिस द्वारा कोई बैठक तय नहीं की है और ना ही कोई सुध ना संज्ञान। माँ नयना देवी व्यापार मंडल द्वारा 23 अप्रैल ( मंगलवार) को एक बैठक आयोजित स्टेकहोल्डर्स में करने जा रहा है और प्रशासन और पुलिस प्रशासन को आमंत्रित करेगा।
माँ नयना देवी व्यापार मंडल द्वारा जैसा कि बीते कुछ समय से यह बात साफ़ कही गई है की अगर प्रशासन द्वारा समय रहते पर्यटन सीजन की तैयारी और पुलिस व्यवस्था से संबंधित बैठक समय रहते कर नहीं करी गई तो व्यापार मंडल स्वयं से इस बैठक को करेगा।
इसी क्रम में आने वाले 23 अप्रैल को यह बैठक प्रस्तावित करी जा रही है। बैठक में सभी स्टेकहोल्डर्स और मीडिया के सभी साथियों के साथ प्रशासन और पुलिस को भी आमंत्रित किया जाएगा। कुमाऊँ कमिश्नर के साथ ज़िलाधिकारी और एसएसपी नगर पालिका ईओ और एसपी ट्रैफिक को भी बैठक में बुलाया जाएगा।
व्यापार मंडल प्रशासन और पुलिस की परिस्तिथितियों को समझ सकता है की विभिन्न कारणों से जो मीटिंग कम से कम एक माह पूर्व हो जानी चाहिए थी वो नहीं हुई लेकिन अब इलेक्शन भी ख़त्म हो चुका है और किन्ही भी कारणों से पर्यटन सीजन की इस मीटिंग का अब और इंतज़ार नहीं किया जा सकता और तुरंत करना अतियाव्यशक हो गया है।
माँ नयना देवी
व्यापार मंडल की कार्यकारिणी सभी पदाधिकारी और सदस्यों और संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन द्वारा स्वयं बात कर सभी को आमंत्रित कर मीटिंग को तर्कसाध्य और सकारात्मक रूप देने का भरसक प्रयास किया जायेगा।
माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मण्डल का आग्रह रहेगा को मीटिंग को सफल बनाने के लिए सभी संगठनों के अध्यक्ष सचिव या प्रतिनिधित्व अवश्य पहुँचे।
नैनीताल की पर्यटन व्यवसाय के अस्तित्व को बचाने के लिए सभी का साथ अपेक्षित है। उम्मीद है सभी संबंधित साथी व्यापारी और स्टेकहोल्डर्स इस मीटिंग को सफल बनाने में साथ आयेंगे। साथ ही प्रशासन और पुलिस से उच्च स्तरीय प्रतिनिधित्व मिलेगा।