नैनीताल:::- सीआरएसटी ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन द्वारा आयोजित तथा द नैनीताल बैंक लिमिटेड प्रायोजित एच. एन. पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन इंडिपेंडेंस डे कप फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को लोग व्यू पब्लिक स्कूल (एलपीएस) व लेक्स इंटरनेशनल भीमताल के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया।
मध्यांतर तक दोनों टीमें गोल करने में असफल रहीं। दूसरे हाफ में लेक्स इंटरनेशनल ने बढ़त बनाई, लेकिन अंतिम एक मिनट में एलबीएस ने बराबरी का गोल दाग दिया। मैच का निर्णय ट्राइबेकर में हुआ, जिसमें एलबीएस ने 5-4 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
आज के मैच में रेफरी की भूमिका प्रेम बिष्ट, भास्कर व अपूर्व बिष्ट ने निभाई।
सेमीफाइनल में अब तक भारतीय शहीद सैनिक स्कूल ‘ए’ और सेंट जोसेफ कॉलेज पहले ही स्थान बना चुके हैं। सोमवार को होने वाले क्वार्टरफाइनल में सनवाल स्कूल और हरमन माइनर के बीच मुकाबला होगा।
