नैनीताल:::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लंबे समय से फरार चल रहे वारण्टियों तथा वांछित अभियुक्तों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी किये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डॉ.जगदीश चंद्रा पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात के दिशा निर्देशन प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में रमेश बोहरा थानाध्यक्ष तल्लीताल के नेतृत्व में लम्बे समय से फरार वारण्टी मोहम्मद उवैस उम्र-22 वर्ष पुत्र मुन्ने निवासी एजाज नगर गोटिया थाना- बारादरी जिला- बरेली संबंधित धारा-138 एनआई एक्ट थाना तल्लीताल को मुखबिर खास की सूचना पर 05 अप्रैल को हल्द्वानी क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तारी टीम
1. एसओ रमेश सिंह बोहरा थानाध्यक्ष तल्लीताल
2. उ.नि.श्याम सिंह बोरा चौकी ज्योलिकोट थाना-तल्लीताल
2.कांस्टेबल धर्मेन्द्र साहनी
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Udham Singh Nagar
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
नैनीताल : लम्बे समय से फरार वारण्टी आया पुलिस की गिरफ्त में
