नैनीताल:::- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (प.), नैनीताल वंदना के निर्देशानुसार जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराये जाने के लिए 24 जुलाई को जनपद के विकासखंड धारी, रामगढ़, बेतालघाट, ओखलकांडा क्षेत्र में और 28 जुलाई को विकासखंड हल्द्वानी, कोटाबाग, भीमताल व रामनगर क्षेत्र में मदिरा की दुकानें पूर्णतया बंद रहेंगी।
24 और 28 जुलाई, 2025 को संबंधित मतदान क्षेत्रों में मद्य निषेध (DRY DAY) घोषित किया गया है।
इसके अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (प०) द्वारा जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की मतगणना के दिन 31 जुलाई, 2025 को सम्पूर्ण जनपद में मद्य निषेध (DRY DAY)घोषित किया। है इस तिथि को जिले की सभी मदिरा की दुकाने बंद रहेंगी।
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Politics/राजनीती
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
भवाली
भीमताल
रामनगर
नैनीताल : 24 व 28 जुलाई को मदिरा की दुकानें रहेंगी पूर्णतया बंद – डीएम वंदना सिंह
