नैनीताल:::- यूके 05 एनसीसी नेवल यूनिट के लेफ्टिनेंट कमांडर अनिल मनहस ने गुरुवार राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल में यूनिट की कम्पनी के के साथ निरीक्षण किया।
इस दौरान संस्था प्रधानाचार्य द्वारा लेफ्टिनेंट कमांडर अनिल मनहस का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सीटीओ विद्यासागर भी मौजूद रहे।


लेफ्टिनेंट कमांडर अनिल मनहस ने एनसीसी कैडेटों को एनसीसी के महत्व को साझा। मनहस द्वारा कैडेट्स को एनसीसी के माध्यम से अपना भविष्य बनाने एवं जीवन शैली को सुदृढ़ बनाने के लिए दिशानिर्देश दिये। प्रधानाचार्य द्वारा आश्वासन दिया गया कि एनसीसी संबंधी सभी कार्यकलाप समयागर्त एवं अनुशासित तरीके से सम्पादित किये जायेंगे। संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी।
इस दौरान असिस्टेंट विक्रांत सिंह हॉनॉरी,पीएस तोमर, दिव्या यादव गर्ल कैडेट समेत अन्य लोग रहें।

