नैनीताल :::- कुमाऊं विवि डीएसबी परिसर में विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. आईडी पांडे रहे उन्होंने 1963 में रसायन विज्ञान में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने के बाद इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में विभिन्न उच्च पदों पर देश की सेवा की । कार्यक्रम की अध्यक्षता परिसर निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा तथा संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो. चित्रा पांडे ने की। उन्होंने इस अवसर पर सीवी वेंकट रमन को याद करते हुए विज्ञान दिवस की बधाई दी । मुख्य अतिथि प्रो. आई डी पांडे ने विज्ञान दिवस की सभी को बधाई देते हुए डीएसबी परिसर के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने विज्ञान एवं नवाचार के माध्यम से विकसित भारत@2047 में योगदान विषय पर व्याख्यान दिया। व्याख्यान में बिल्डिंग इंफ्रास्ट्रटर फॉर इनोवेशन,बायोटेक्नोलॉजी, ए आई के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला।
इस दौरान प्रो.राजीव उपाध्याय, प्रो.गीता तिवारी, डॉ.विजय कुमार,डॉ . पैनी जोशी, डॉ.महेश आर्या, डॉ. मनोज धूनी, डॉ.ललित मोहन, डॉ.नवीन पांडे, डॉ.गिरीश खर्कवाल, डॉ.इला तिवारी, डॉ.हिमानी , डॉ.सीमा समेत अन्य लोग रहें।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. ललित तिवारी विभागाध्यक्ष ने किया।