नैनीताल :::- नव वर्ष के उपलक्ष्य में कैंची धाम बाबा नीम करौली के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी है, सुबह से ही भक्त दर्शन करने के लिए लम्बी लम्बी कतारे लगाए हुए है,
कैंची धाम में भक्तों की सुविधा के लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया है, सुबह से लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आए है।
एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा ने बताया कैंची धाम दर्शन के लिए सुबह से भक्तों की लम्बी कतार लगी हुई है, पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक बंदोबस्त किया हुआ है,सड़को पर जाम ना लगे इसके लिए जगह जगह बैरियर व मोबाइल बैरियर लगाए गए है इसके साथ ही शटल सेवा लगाई गई है है, शटल सेवा भवाली, भीमताल, नैनीताल व काठगोदाम से संचालित हो रही है. श्रद्धालुओं को समस्या का समाधान न करना पड़े इसके लिए उनको लगातार ब्रिफ किया जा रहा है. यातायात व्यवस्था आज चाकचौबंद है इसके साथ ही 4 जनवरी तक विकेंड है तब तक यह व्यवस्था जारी रहेंगी।
Cultural/सांस्कृतिक
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
धार्मिक
प्रशासन
नैनीताल : नववर्ष पर बाबा नीम करौली के दर्शन को लाखों श्रद्धालु पहुंचे कैंची धाम , शटल सेवा लागू

