नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में कुंवर सर्वेंद्र ने पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी । ऑनलाइन माध्यम से संपन्न मौखिक परीक्षा में नालंदा विश्वविद्यालय के प्रो.श्याम सिंह फर्त्याल एक्सपर्ट रहे। सर्वेंद्र ने पूर्व डीन तथा पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. एससी सती तथा एनबीआरआई लखनऊ के डॉ.मोहंती के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया । विभागाध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी ने उक्त पीएचडी की परीक्षा संपन्न कराई। सर्वेंद्र ने मेटाबॉलिटस एंड जीनोमिक प्रोफाइलिंग ऑफ द अंडर यूटिलाइज्ड ट्रॉपिकल लेगुमी विंग्ड बीन प्रोस्फोकारपस
टेट्रागोलोबस फिर सस्टेनेबल यूस विषय पर शोध पूर्ण किया। इस लीगुम की न्यूट्रीशनल वैल्यू ज्यादा है जिसमें प्रोटीन ,फैट ,फाइबर , कार्बोहाइड्रेट की समुचित मात्रा होती है।
इस दौरान प्रो.एससी सती , प्रो.सुषमा टम्टा ,प्रो.नीलू लोधियाल , प्रो.अनिल बिष्ट ,डॉ.कपिल खुलबे,डॉ. हेम जोशी ,डॉ. नवीन पांडे ,डॉ. हर्ष चौहान , डॉ.प्रभा पंत ,डॉ. हिमानी कार्की , विशाल बिष्ट ,वसुंधरा , आनंद, दिशा समेत अन्य लोग मौजूद रहें।