नैनीताल:::- कुमाऊं विश्वविद्यालय का तीसरा पुरातन छात्र समेलन ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया जिसमें डीएसबी परिसर नैनीताल के पुरातन छात्रों ने भाग लिया । इस दौरान एलुमनी ने मल्टी डिसिप्लिनरी रिसर्च के साथ पूर्ण सहयोग का वादा किया । बैठक में एलुमनी उनके अनुभव के आधार पर उसका लाभ नए विद्यार्थियों को मिल सके इस पर वृहद चर्चा हुई ।
बैठक में कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने अपने कार्यकाल के दौरान 02 वर्षों के कार्यो को प्रस्तुत किया तथा बताया कि मेरु तथा पेयर तथा प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय का चयन किया गया है । उन्होंने सभी एलुमनी से विश्वविद्यालय के रचनात्मक सहयोग मांगा । बैठक में यह भी तय हुआ कि  एलुमनी के एक टेबल बुक बनाई जाएगी तथा गूगल फॉर्म से सभी पुरातन छात्रों को एलुमनी सेल से जोड़ा जाएगा तथा प्रति वर्ष बयाज से सेल को धनराशि मुहैया कराई जाएगी ।
बैठक का संचालन करते हुए महासचिव प्रो. ललित  तिवारी  ने एलुमनी सेल की गतिविधियां तथा बजट भी प्रस्तुत किया । अध्यक्ष डॉ. बी एस कालाकोटी ने विद्यार्थी को इंस्ट्रूमेंट की ट्रेनिंग पर जोर दिया । बैठक में यह भी तय हुआ कि  आने वाले समय में ऑफ लाइन मोड में एलुमनी मीट कराई जाएगी। बैठक में विद्यार्थियों के  इंटर्नशिप कार्यक्रम में सहयोग देने तथा सभी  एलुमनी से 5हजार रुपया फीस देने को भी कहा गया। शोध छात्रों के लिए   फेलोशिप के संदर्भ में डॉड तथा  हमबोल्ट फेलोशिप में अप्लाई करवाने पर भी जोर दिया गया । बैठक को आईएफएस मोहन ,फैलो ऑफ नेशनल अकादमी डॉ एस एस सामंत, डॉ श्याम सिंह  फ र्तियाल, डॉ एस डी तिवारी निदेशक विदेश मंत्रालय, सौरव जोशी वाइल्ड लाइफ  संस्थान से डॉ भूपेंद्र सिंह अधिकारी, डॉ किरण तिवारी, प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. हिरदेश कुमार, प्रो. हिरदेश मिश्रा बीएचयू, प्रो. एस पी एस मेहता  तथा इलाहाबाद से डॉ संजय सिंह, डॉ एल एस चनयाल गुजरात, पर्यावरण संस्थान से डॉ के एस कनवाल समेत प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ जी  एस नेगी, प्रो. डी एस बिष्ट ,प्रो. कुमुद उपाध्याय, प्रो.अनिल जोशी, अनुहरिका, गुजरात से प्रो. भावना पांडे ने भी विचार रखे। इस अवसर पर डॉ विजय कुमार  सहित लता, दिशा, वसुंधरा तथा विशाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed