नैनीताल :::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय की प्रयोगशालाओं और कार्यालयों में मूल्यवान कार्य अनुभव प्राप्त करने में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा इंटर्नशिप कार्यक्रम आरम्भ किया गया है। प्रयोगशाला/कार्यालय इंटर्नशिप कार्यक्रम प्रतिभागियों की शैक्षिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनको वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयारी में भी प्रभावशाली सिद्ध होगा।
कुलपति प्रो.दीवान एस रावत की पहल पर चलाये जा रहे अस्थायी रोजगार कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय के परिसरों में नामांकित छात्र-छात्राएं अपने अध्ययन काल के दौरान प्रयोगशाला/कार्यालय इंटर्नशिप कार्यक्रम में प्रतिभाग कर किए गए कार्य के लिए फ़ेलोशिप प्राप्त कर सकेंगे। इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत एक प्रशिक्षु के विभाग में रहने की अवधि प्रति सप्ताह 4-6 घंटे अथवा उस इंटर्नशिप कार्यक्रम पर आधारित होगा जिसमें वह प्रतिभाग करेगा। इंटर्नशिप कार्यक्रम वर्तमान छात्रों के लिए होगा एवं इस कार्यक्रम में नियुक्त छात्रों को “इंटर्न” के रूप में जाना जाएगा।
अस्थायी रोजगार कार्यक्रम के तहत आरम्भ किये गए प्रयोगशाला/कार्यालय इंटर्नशिप कार्यक्रम को संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों की बैठक में सर्वसम्मिति से मंजूरी प्रदान की गई है। स्नातक और स्नातकोत्तर के अतिरिक्त जो शोध छात्र हैं उन्हें भी प्रयोगशाला/कार्यालय इंटर्नशिप कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का अवसर विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
प्रयोगशाला/कार्यालय इंटर्नशिप कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं अपने विभाग के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे एवं आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही प्रारंभ कर दी जाएगी।
Cultural/सांस्कृतिक
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन
नैनीताल : कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने अस्थायी रोजगार कार्यक्रम के तहत आरम्भ किया प्रयोगशाला कार्यालय इंटर्नशिप कार्यक्रम
