नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट  तथा उसकी चुनौतियों पर काम करेगा। इस प्रस्ताव को लेकर इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेल तथा विजिटिंग प्रोफेसर  निदेशालय द्वारा इन रिप्लेस  आईपीइ ग्लोबल लिमिटेड के साथ वन  विज्ञान विभाग में एक बैठक हुई  जिसमें  प्लास्टिक की चुनौती पर व्यापक चर्चा हुई । बैठक में  प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के लिए आम जन की भागीदारी तथा सहयोग आवश्यक है चुकी पारिस्थितिक तंत्र इससे पूर्ण रूप से प्रभा वित है । ग्लोबली  एथेंस इनफॉर्निक्स ,पिक्सर ग्लोबल ,फेडरेशन ऑफ ग्लोबल  तथा चिंतन रिसर्च  ऐंड एक्शन  ग्रुप इस कार्यक्रम में पार्टनर है। इस  के लिए   21 दिसंबर को एक्सपर्ट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सौरव मनुजा का ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित किया जा रहा है । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही अभियान तथा इंटर्नशिप प्रोग्राम भी चलाए जाएंगे । बैठक में निदेशक  इनोवेशन सेल प्रो.आशीष तिवारी, निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रो.ललित तिवारी ,डॉ. श्रुति सह ,डॉ.नंदन मेहरा ,डॉ. मैत्री नारायण, दलबीर सिंह ,राहुल मौजूद रहें ।

One thought on “नैनीताल : कुमाऊं विश्वविद्यालय प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट तथा उसकी चुनौतियों पर करेगा कार्य”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed