नैनीताल :::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय के  कुलपति प्रो. दिवान एस. रावत को हिमगिरि यूनिवर्सिटी द्वारा ‘बेस्ट वाइस चांसलर ऑफ द ईयर’ के प्रतिष्ठित सम्मान से अलंकृत किया गया है। यह सम्मान उन्हें उच्च शिक्षा में उनके उत्कृष्ट नेतृत्व, दूरदर्शी नीतियों, शैक्षणिक नवाचारों और विश्वविद्यालय को नई ऊँचाइयों तक लेकर जाने में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।
समारोह में प्रो. रावत के नेतृत्व में कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा पिछले वर्षों में की गई पहलों जैसे कि अनुसंधान संस्कृति को सुदृढ़ करना, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संस्थागत सहयोग बढ़ाना, नई शैक्षणिक नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन, विद्यार्थियों के लिए रोजगारोन्मुख कार्यक्रम तथा विश्वविद्यालय की समग्र गुणवत्ता संवर्धन को विशेष रूप से सराहा गया। इस सम्मान ने न केवल कुलपति प्रो. रावत की व्यक्तिगत उपलब्धियों को मान्यता दी है, बल्कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रतिष्ठा को भी एक नई पहचान प्रदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed