नैनीताल ::::- कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके नैनीताल प्रवास के दौरान नैनीताल क्लब में शिष्टाचार मुलाकात की मुख्यमंत्री को दशहरे की बधाई देने के साथ ही उच्च शिक्षा के प्राध्यापकों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए ज्ञापन दिया। कूटा ने ज्ञापन के माध्यम मांग की कि विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों में संविदा /अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य कर रहें हैं उनको तदर्थ नियुक्ति प्रदान की जाय जिससे इनका भविष्य सुरक्षित हो। अन्य राज्यों के विभिन्न विश्विद्यालयों द्वारा यू जी सी के नियमानुसार संविदा शिक्षकों को 57700प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है ,परंतु उत्तराखंड में माननीय उच्च शिक्षा मंत्री जी की घोषणा के बावजूद भी 35000/25000ही दिया जा रहा है । कूटा ने मांग की उत्तराखंड राज्य में भी यू जी सी के नियमानुसार 57700/प्रतिमाह मानदेय करने के लिए निर्देशित करने की कृपा करें। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल इस वर्ष अपनी स्थापना का 50 वीं वर्षगांठ बनाने जा रहा है इस अवसर पर विश्वविद्यालय को नई सुविधाओं की स्थापना और विकास के लिए 50करोड़ रुपए की धनराशि देने की मांग ।इसके साथ ही कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल का एक परिसर हल्द्वानी/खटीमा/रुद्रपुर में स्थापना के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करें। कूटा ने कहा कि नैनीताल के विभिन्न विभागों में स्ववितपोषित आधार पर पाठ्यक्रम चल रहें हैं इन विषयों में पद स्वीकृत करने के लिए राज्य निर्देशित किया जाय।कूटा ने ये भी कहा की नैनीताल के आंतरिक मार्ग में खराब हो चुके हैं जिससे स्थानीय के साथ साथ पर्यटकों को भी परेशानी होती हैं अतः इन मार्गो की मरम्मत के लिए , सहर में लंगूर ,बंदर , डॉग्स पर अंकुश ,वाहनों हेतु पार्किंग तथा हॉस्टल नए नेरचे तथा बलियानाला के भूस्खलन को ठीक करने का कार्य प्रारंभ करने संबंधित को निर्देशित करने की कृपा करें।
ज्ञापन देते समय विधायक सरिता आर्य ,मंडी परिषद अध्यक्ष प्रो अनिल कपूर डब्बू कूटा अध्यक्ष। प्रो.ललित तिवारी , डॉ.विजय कुमार महासचिव ने शामिल रहे ।
Education
Entertainment
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Opinion
Politics/राजनीती
Sports
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन
नैनीताल : कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने विभिन्न मांगो को लेकर सीएम धामी को सौंपा ज्ञापन
