नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र महासंघ का चुनाव सोमवार को महिला अध्ययन केंद्र हरमिटेज भवन में होगा। चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
कुविवि के डीएसबी परिसर के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.संजय पंत व चुनाव अधिकारी प्रो.नीलू लोधियाल के मुताबिक सोमवार सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री, 11 से 1 बजे तक नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच का कार्य 1 बजे से लेकर 2 बजे तक होगा जबकि अपराह्न 2 से लेकर 2.30 बजे तक नाम वापसी के बाद मतदान शाम को 3 बजे से लेकर 4 बजे तक होगा जबकि मतदान के तुरंत बाद मतगणना उसके बाद चुनाव परिणामों की घोषणा होगी उसके बाद विजयी प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। उन्होंने बताया कि सभी पदों के लिए नामांकन शुल्क 1200 रुपया तय किया गया है। चुनाव लिंग दोह समिति की सिफारिशों के तहत ही होंगे।