नैनीताल:::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के बीए पंचम सेमेस्टर के छात्र अर्णव त्रिपाठी ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन करते हुए राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उत्कृष्ट वक्तृत्व कौशल के लिए उन्हें ‘बेस्ट स्पीकर’ घोषित किया गया तथा ₹10,000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
यह प्रतियोगिता सूचना का अधिकार (आरटीआई) सप्ताह के अवसर पर दून विश्वविद्यालय देहरादून में आयोजित की गई, जिसमें राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। अर्णव त्रिपाठी ने अपने तार्किक दृष्टिकोण, प्रभावशाली अभिव्यक्ति और आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया और सर्वश्रेष्ठ वक्ता का खिताब अपने नाम किया।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (कर्नल) दीवान एस. रावत ने अर्णव की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विश्वविद्यालय की उस सकारात्मक शैक्षणिक संस्कृति का परिणाम है जो विद्यार्थियों में विचार-शक्ति, अभिव्यक्ति कौशल और नेतृत्व क्षमता का विकास करती है।
इस दौरान निदेशक परिसर प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. संजय पन्त, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, डा. एमएस. मन्द्रवाल,कुलसचिव, प्रो. ललित तिवारी समेत अन्य लोग रहें।
