नैनीताल:::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों की तारीख तय हो गई है। कुलपति प्रो. दिवान एस. रावत की अध्यक्षता में आयोजित ऑनलाइन/ऑफलाइन बैठक में निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय और उससे सम्बद्ध/राजकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव 27 सितम्बर (शनिवार) को एक साथ आयोजित होंगे।
बैठक में तय हुआ कि चुनावों में पारदर्शिता, निष्पक्षता और व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ लिंगदोश समिति की संस्तुतियों का पूर्ण अनुपालन किया जाएगा। चुनाव प्रचार पोस्टर, बैनर एवं अन्य माध्यमों तक सीमित रहेगा। वहीं व्यय सीमा भी निर्धारित की गई है—10,000 से कम छात्रसंख्या वाले परिसरों के लिए ₹25,000 और 10,000 से अधिक छात्रसंख्या वाले परिसरों के लिए ₹50,000।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छात्रसंघ चुनाव संबंधी अधिसूचना 22 सितम्बर को जारी होगी। नामांकन प्रपत्रों की बिक्री 23 सितम्बर को, नामांकन 24 सितम्बर को और जाँच 25 सितम्बर को की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि भी 25 सितम्बर दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक तय की गई है। आम सभा (जिला प्रशासन की अनुमति मिलने पर) 26 सितम्बर को होगी।
मतदान 27 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगा। इसके बाद उसी दिन 3 बजे से मतगणना, परिणाम घोषणा और शपथ ग्रहण की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी।
कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी की जा रही हैं।
