नैनीताल :::- डीएसबी परिसर द्वारा आयोजित कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फ़ुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता का आज डीएसए मैदान में शुभारंभ हुआ जिसमें प्रतियोगिता के छह मैच शुक्रवार को ही ले गये। वहीं प्रथम मुक़ाबला एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी तथा पाल कॉलेज हल्द्वानी के मध्य खेला गया जिसमें एमबीपीजी कॉलेज में पाल कॉलेज को 1-0 से हराया आज का दूसरा मुक़ाबला डीएसबी परिसर ने पीजी कॉलेज काशीपुर के मध्य खेला गया जिसमें डीएसबी परिसर ने काशीपुर को 3-1 से हराया प्रतियोगिता का तीसरा मुक़ाबला रुदपुर व बाजपुर के मध्य खेला गया।
इसमें रुद्रपुर ने बाजपुर को 5-0 से हराया चौथा मैच पी जी कॉलेज रामनगर तथा PG कॉलेज खटीमा के मध्य खेला गया जिसमें रामनगर ने खटीमा को 3-0 से हराया इस प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफ़ाइनल डीएसबी परिसर तथा रुद्रपुर के मध्य खेला गया इसमें डीएसबी ने रुद्रपुर को 1-0 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया इसी क्रम में द्वितीय सेमीफ़ाइनल रामनगर तथा एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के मध्य खेला गया जिसमें रामनगर ने एमबीपीजी कॉलेज को 3-0 से शिकस्त देकर फ़ाइनल में प्रवेश किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सरिता आर्य, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.संजय पंत,प्रोफ.ललित तिवारी, प्रो.डीएस बिष्ट ,डॉ. संतोष कुमार,अनिल गड़ियाँ, पवन बिष्ट,सुरेंद्र सिंह, राजेश कुमार, सौरभ रावत, अपूर्व बिष्ट,देवेंद्र सिंह बोरा, सुनील कुमार, जितेंद्र सिंह बिष्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहें।