नैनीताल:::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत की पहल पर प्रारंभ किए गए कुलपति इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित 30 विद्यार्थियों ने तीन माह की अपनी इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली है। इस अवसर पर सोमवार को डीएसबी परिसर के हर्मिटेज भवन में आयोजित समारोह में विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम में डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किए।
इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न विभागों में शोध एवं प्रायोगिक कार्यों का अनुभव प्राप्त किया। छात्रों ने साझा रूप से बताया कि यह अवसर उनके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहा, क्योंकि इससे उन्हें प्रयोगशाला एवं क्षेत्रीय कार्यों की गहन समझ विकसित करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि इंटर्नशिप से उन्हें विविध क्षेत्रों में व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ। इस अनुभव ने उनमें शोध के प्रति गहरी रुचि जगाई और अनेक छात्र भविष्य में पीएच.डी. करने के लिए प्रेरित हुए हैं।
छात्रों ने सामूहिक रूप से कुलपति महोदय एवं मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस अनुभव को महत्वपूर्ण बताया, जिसने उनकी शैक्षणिक क्षमता को नई दिशा प्रदान की है। इंटर्नशिप के लिए साक्षात्कार आगामी 28 अगस्त को डीएसबी परिसर में आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर प्रो. संतोष कुमार, प्रो. किरण बर्गली , प्रो. सवित्री कैडा जन्तवाल, डॉ. रीतेश साह,प्रो. ललित तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।