नैनीताल :::- बेस अस्पताल हल्द्वानी के पीएमएस डॉ. कमलेश कुमार पांडे ने मंगलवार को कुमाऊं मंडल के स्वास्थ्य निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है।
इस दौरान विभागीय कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। पदभार संभालते हुए डॉ.पांडे ने बताया कि विभाग से उनको मंडल स्तर की जिमेदारी मिली है जिसको वह निभाएंगे। उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता जिला असप्तालों की कमियों को दूर करना होगा। बताया कि वह पहले कुमाऊं मंडल स्तर पर दौरा कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। जिसके बाद समस्याओं का निराकरण करेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में 1994 में पिथौरागढ़ से शुरुआत की थी। जिसके बाद वह 12 वर्ष अल्मोड़ा तथा 17 साल रानीखेत व हल्द्वानी में सेवा दे चुके हैं।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी हरीश चंद्र पंत, पीएमएस डा. तरुण कुमार टमटा, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. महिमन सिंह दुग्ताल, डॉ.मोनिका कांडपाल, डॉ. नरेंद्र सिंह रावत, डॉ.प्रशांत ओली, हिमांशु जोशी, हरीश, सुनील गिरी, दिनेश आदि शामिल रहे।