नैनीताल :::- केयूआईआईसी कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा स्टार्टअप बिजनेस मॉडल विषय से संबंधित दो दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। जिसमे निदेशक प्रो. आशीष तिवारी द्वारा सभी प्रतिभागियो का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. निधि वर्मा द्वारा किया गया ।
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए बिजनेस मॉडलों का प्रस्तुतीकरण किया गया, वही दूसरे दिन सभी प्रतिभागियों द्वारा अपने-अपने बिजनेस मॉडलों को चार्ट एवं पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जिसमें सलाहकार समिति के सदस्य निदेशक एमएमटीसी प्रो. दिव्या उपाध्याय जोशी, प्रो. अमित जोशी व प्रो.आरती पंत वाणिज्य विभाग द्वारा प्रतिभागियों के विभिन्न प्रकार के बिजनेस मॉडलों का मूल्यांकन किया गया।
इस दौरान निखिल बिष्ट, हर्षिता रैखोला, हर्षवर्धन, मनीषा कांडपाल, निशा बोरा, भाविका बोरा, कशिश, डॉ. रीना सिंह , डॉ. लज्जा भट्ट, डॉ. हरीप्रिया पाठक, डा.पेन्नी जोशी, डॉ. निधि वर्मा, डॉ.नंदन सिंह, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. नवीन पाण्डे, डॉ.हृदेश कुमार, हेम भट्ट, आंचल, आरिफ, शाहबाज समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

