नैनीताल। नगर में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सरोवर नगरी नैनीताल के नैना देवी मंदिर में सुबह से ही कृष्ण भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालु दिनभर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आते रहे। जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर पूरे मंदिर प्रांगण को फूल मालाओं  से सजाया गया । बच्चों ने राधा और कृष्ण का रूप धारण कर मंदिर में प्रवेश किया, जो भक्तों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। नन्हें मुन्ने बच्चे राधा-कृष्ण की पोशाक पहनकर और उनके रूप में सज-धजकर आए, जिससे वातावरण और भी आध्यात्मिक और आनंदमय हो गया। शाम को भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति गीत गाए और नृत्य किया। इसके बाद विधिवत पूजा-अर्चना के साथ कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। वही कैंची धाम मंदिर में भी कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम और भक्ति के साथ मनाया गया। वहां भी भक्तों ने पूरे दिन भगवान कृष्ण की पूजा की और जन्माष्टमी उत्सव पूरे श्रद्धा मनाया गया।
इस दौरान नैना देवी मंदिर के प्रधान आचार्य बसंत बल्लभ पांडे, चंद्र शेखर तिवारी, भुवन कांडपाल, गणेश बहुगुणा, नवीन तिवारी, सुरेश मेलकानी, बसंत जोशी और अन्य प्रमुख भक्तजन भी वहां मौजूद रहे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed