नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को डीएसए में आयोजित किया गया। इस दौरान  काशीपुर महाविद्यालय रही विजेता।
डीएसबी परिसर द्वारा आयोजित एक दिवसीय कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतरमहाविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता में तीन टीमों ने प्रतिभाग करा जिसमें प्रथम मुकाबला एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी और राधे हरी पीजी कॉलेज काशीपुर के मध्य खेला गया जिसमें राधे हरी पीजी कॉलेज काशीपुर ने एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी को 5-1 से हराया। फाइनल मुकाबला राधे हरी पीजी कॉलेज काशीपुर और डीएसबी परिसर  के मध्य खेला गया। फाइनल मुकाबला राधे हरी पीजी कॉलेज के मध्य खेला गया जिसमें राधे हरी पीजी कॉलेज ने 4-2 से फाइनल मुकाबला जीता।  

कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि सयुंक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल रही जिन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरणादाई संबोधन दिया  तथा कहा कि खिलाड़ी समाज को ऊर्जा देते है तथा खेल हमें आपस में जोड़ता है । परिसर निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा ने सभी को बधाई दी।   मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया गया।

इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत, प्रो.ललित तिवारी,  डॉ. संतोष कुमार, डॉ.पुष्कर सिंह,डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. मनोज बिष्ट,डॉ.हिरदेश शर्मा, डॉ. हरीश रौतेला, लाल सिंह बिष्ट, जय सिंह, मुदित जगाती,  डॉ. संतोष कुमार,  चंद्रलाल , सुनील कुमार, देवेंद्र सिंह ,अनीता बोरा,अपूर्व बिष्ट।  

कार्यक्रम का संचालन प्रो. ललित तिवारी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed