नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर न्यू आर्ट्स में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विभागाध्यक्ष वनस्पति से प्रो. सुरेंद्र सिंह बर्गली रहें। प्रो.लता पांडे विभागाध्यक्ष गगृह विज्ञान ने कहा की वीरों की धरती है भारत इनके त्याग से ही हम स्वतंत्र है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने कहा की तिरंगा हमारी आन बान व शान है हमारी पहचान है। मेजर राजेश अधिकारी का बलिदान देश याद रखेगा ।
इस दौरान प्रो.अनिता पांडे , डॉ.गगन होती ,डॉ.लज्जा भट्ट ,डॉ.प्रियंका रूबाली, डॉ. सीमा चौहान ,डॉ. सारिका वर्मा , डॉ. हरदेश कुमार शर्मा , डीएस बिष्ट,अभिषेक मेहरा ,पंकज भट्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे।