नैनीताल:::-  अखिल विश्व गायत्री परिवार की ज्योति कलश रथ यात्रा शुक्रवार को नैनीताल राम सेवक सभा पहुंची। कार्यक्रम का शुभारम्भ पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।

इस दौरान समन्वयक दिनेश चंद्र मैखुरी ने बताया कि अखिल भारतीय गायत्री द्वारा प्रज्वलित अखंड ज्योति के शताब्दी वर्ष में प्रवेश पर ज्योति कलश रथ यात्रा देशभर में निकाली जा रही है। बताया कि समाज का जीवंत प्रतीक है जो मानवी एकता और समानता के सिद्धांतों द्वारा निर्देशित है। वैदिक ऋषियों के सदियों पुराने ज्ञान, वसुधैव कुटुंबकम का दर्शन से ओतप्रोत परिपूर्ण समाज के निर्माण के लिए समर्पित है।  यह यात्रा हरिद्वार से निकली है उत्तराखंड के 13 जिलों में यह रथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा हर क्षेत्र में पहुंचाने का उद्देश्य है।

इस दौरान,सुरेश डंगवाल,बीसी पंत, बीपी बड़ौनी,एलएन पांडे, समेत  राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह,जगदीश बवाड़ी,विमल चौधरी, मोहित साह समेत अन्य लोग रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *