नैनीताल :::- जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशों में संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने रविवार को बीडी पाण्डे अस्पताल में अग्निशमन उपकरणों का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान फ़ायर सेफ्टी उपकरणों को चेक किया गया।
चिकित्सालय में कुल 32 अग्निशमन उपकरण पाए गए, जो सुचारू रूप में है । अस्पताल में दृढ़ अग्निशमन पाइपलाइन के दो उपकरणों में से एक उपकरण ख़राब पाया गया तथा फायर सेफ्टी बकेट ख़ाली पाये गये जिसके संबंध में मौक़े पर अस्पताल प्रबंधन को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इसके अतिरिक्त आपातकालीन स्तिथि में निकासी रास्तों को चौड़ा तथा सुलभ करने के निर्देश मौक़े पर दिये गये।